અમારા વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાઓ ક્લિક કરો

पिम्पल के घरेलू उपाय

 दोस्तो , क्या आप पिम्पल से परेशान है ? तो आज हम आपके लिए पिम्पल के घरेलू उपाय लाये है।


दोस्तो , आज के भगदौड़ के जमाने मे लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नही देते । बहार के खानपान के कारण हमारे स्वास्थ्य पर और हमारी स्किन पर भी असर होता है। पिम्पल के होने का एक कारण ऑयली स्किन भी है। पिम्पल होने के और भी कारण होते है जैसे कि कम नींद , बाजार के स्किन  प्रोडक्ट , जो केमिकल युक्त होते है। उस केमिकल के वजह से हमे पिम्पल हो सकते है।

दोस्तो आज हम आपके लिए एक ऐसी टिप्स लाये जिससे आपको पिम्पल की प्रॉब्लम से मुक्ति मिलेगी । तो आइए जानते है ये टिप्स ,

हम आपके लिए ऐसी घरेलू टिप्स लाये है कि जो आपके किचन में मिल जाये और आपको बाजार जाना न पड़े।

 टमाटर


दोस्तो हम आपको टमाटर जो आपको सरलतापूर्वक मिलता है। 
दोस्तो , टमाटर के उपयोग से आप सरलता से पिम्पल की समस्या को सॉल्व कर सकते है । क्या आपको पता है टमाटर में से हमे विटामिन A , विटामिन C , विटामिन E और विटामिन B पाए जाते है। इस विटामिन से हमे बहुत फायदेमंद साबित होता है। पिम्पल की समस्या में आप टमाटर का उपयोग करे तो रोम छिद्रों खुल जाते है और पिम्पल की समस्या से मुक्ति मिलती है। तो दोस्तो आइये जानते है कुछ टिप्स, 
सबसे पहले एक टमाटर लीजिये , इस टमाटर को बीच मे से कट करिये। और इस टमाटर को आपके चहेरे पर मसाज कीजिए । कुछ देर तक मसाज करते रहे। इनके बाद आप अपने चहेरे को ठंडे पानी से धो लीजिये। दोस्तो ये काम आप रोज कीजिये थोड़े ही दिन में आपको परिणाम मिल जाएगा।
टमाटर को पीस लीजिये और उसका लेप अपने चहेरे पर लगाए। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। आपके स्किन से पिम्पल दूर हो जायेगे। आपकी स्किन की जुरिया दूर हो जाएगी। आपकी स्किन ग्लो करेगी । आपकी स्किन स्वस्थ रहेगी।टमाटर के साथ हल्दी का रस दोनों को मिक्स करें और पियें। इससे आपको जरूर फायदा मिलेगा। आपकी स्किन स्वस्थ रहेगी। पिम्पल कम हो जाएगा। 


दोस्तो उपर दिए गए उपाय आप कीजिये आपको जरूर फायदा होगा। 


No comments

Powered by Blogger.