અમારા વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાઓ ક્લિક કરો

घर पर गोल्ड फेशियल - glowing skin at home

 दोस्तो , आज हम आपके लिये घर पर बिना गोल्ड फेशियल किट गोल्ड फेशियल कैसे करे? इसकी जानकारी आपको देगे। दोस्तो , आपको अपने जॉब कामकाज से फुर्सत ही नही मिलती होगी , और आप अपने स्किन का ध्यान नही दे पाते। हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बतायेगे जिससे आपको आपने किचन में से सामग्री मिल जाएगी और आप आसानी से घर पर गोल्ड फेशियल कर शकते है।


घर पर करे गोल्ड फेशियल


सामग्री -   दूध , शहद , चीनी , नीबू , गर्म पानी 

स्टेप 1 
दोस्तो आपको सबसे पहले कच्चा दूध थोड़ा सा लेना होगा। 
अब इस दूध को अपने चहेरे पर लगाये ओर 10 मिनिट तक मसाज कीजिये । दूध एक प्राकृतिक क्लीनर है। इससे आपकी स्किन अच्छी हो जाती है ।

स्टेप 2 


अब शहद , चीनी और नीबू का पेस्ट बनाइए। शहद , चीनी और नीबू को पूरी तरह से मिक्स कर लीजये। इसके बाद जो पेस्ट बनता है उसको अपने चहेरे पर लगाइए। और स्क्रबिंग कीजिये। थोड़ी देर तक स्क्रबिंग करते रहिये । इससे अपनी स्किन में से डेड स्किन सेल्स निकल जाते है। और स्किन क्लीन दिखती है ।

स्टेप 3 


अब एक गर्म पानी का कटोरा लीजिये। और अपने चहेरे पर स्टिंग कीजिए। ऐसा करने से आपकी स्किन स्वच्छ हो जाती है। अंदर से स्वच्छ होती है।


स्टेप 4 


अब थोड़ा शहस और हल्दी लीजिये। इस दोनों को मिक्स करके पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने चहेरे पर लगाए। 15 मिनिट के बाद अपने चहेरे को ठंडे पानी से धो लीजिए। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट , ग्लोइंग , साइनिंग करता है।


दोस्तो ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए। और घर पर करे गोल्ड फेशियल । इस स्टेप को फॉलो करें आपको फायदा जरूर मिलेगा।  दोस्तो हमे अपने शरीर की देखभाल करनी होती है। जो आप ध्यान नही देते तो आपको कई तरह के रोग हो शकते है। समय पर भोजन लेना , समय पर योग , व्यायाम करना , ऐसी अछि आदते रखने की कोशिश कीजिए। इससे आपकी सेहत अच्छी रहेगी । और आप तंदुरुस्त रहोगे।


No comments

Powered by Blogger.