एलर्जी की समस्या के घरेलू उपाय
दोस्तो, आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट www.gujjugkplus.in पर....
आज की भाग दौड़ भरी लाइफ में हम हमारी शरीर पर ध्यान नही देते , और इसके कारण हमें कई प्रकार की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। दोस्तो आज हम एलर्जी के बारे मे जानकारी देखेंगे। कई लोगो को कई तरह की एलर्जी होती है। काफी दवाइयां का यूज करते है फिर भी ये प्रेशर रहती है।
आज के समय मे लोगो मे एलर्जी की समस्या ज्यादा हो रही हेम की लोगो को स्किन की एलर्जी होती है । कोई नया शॉप , शेम्पू जैसी चीजों का उपयोग करते है तो उन्हें एलर्जी होती है। स्किन लाल हो जाती है , स्किन पर खुजली होती है। जैसी परेशानी होती है। और इसके कारण स्किन की बीमारियां भी हो सकती है। तो चलिए एलर्जी के बारे में कुछ जानकारी देखते हैं।
Ellargy ke gharelu upay
एलर्जी के कारण :-
धूल मिट्टी के कारण से की लोगो एलर्जी होती है। कहि बहार जाने पर चहेरे पर धूल , मिट्टी या कोई कचरे के कण स्किन पर आते है तो इससे स्किन लाल हो जाती है , स्किन पर खुजली होती है , स्किन पर दाने जैसे पिम्पल हो जाते है।
दूध मिट्टी जो हमारे गले मे जाती है तो , छिक आती है। कि लोगो को धूल मिट्टी गले में जाये तो छीके आना शरू हो जाती है , शर्दी हो आती है।
कोई किट या जंतु के काटने से भी एलर्जी हो जाती है। शरीर पर कोई किट या जन्तु के कांटने से शरीर पर फोडे हो जाते है , लाल लाल धब्बे होते हैं । दोस्तो कोई भी जन्तु काटे तो और ऐसा असर दिखे तो डॉक्टर को दिखाइए।
मौशम में जो बदलाव होता है तो , आपको एलर्जी हो शक्ति है। कि बार दोस्तो वातावरण में बदलाव आते है और आपको इस बदलाव के कारण एलर्जी होती है।
बासी खोराक खाने से भी आपको एलर्जी होती है। गले मे खराश , खाशी , शर्दी जैसी प्रॉब्लम हो शकती है , इस लिए बासी खोराक कभी न खाए।
कई लोग अपने शरीर पर टैटू बनवाते है। और टेटू की वजह से वो एलर्जी जैसी परेशानी हो शकती है।
प्राणियों ( पशु ) से भी आपको एलर्जी हो सकती है। आप पशुओ को छूते है इसके कारण भी आपको एलर्जी हो शकती है।
एलर्जी के लक्षण :-
- स्किन पर लाल धब्बे
- स्किन पर खुजली
- नाक से पानी बहना
- खासी और शर्दी होना
- छिक
- आँख लाल होना
- आँख में से पानी निकलना
- कान में तकलीफ
- शरीर दुखना
- सिरदर्द
No comments