क्या आपका मोबाईल फोन हेंग हो रहा है ? कुछ सेटिंग कीजिए और हेंग होना बंध हो जायेगा आपका मोबाइल फोन
मोबाइल फोन हेंग होने की प्रॉब्लम बहुत सारे लोगो को होती है। क्या आपका भी मोबाइल स्लो चल रहा है और हेंग हो रहा है? तो यहां आपको सारी जानकारी मिलेगी। फोन स्लो चलना , हेंग होना इसके की कारण होते है। दोस्तो आपके मोबाइल फोन से जो कोई एप्स कोई काम की न हो उसे निकाल दीजिये। और कोई भी ऐसी एप्स जो फोन को स्पीड में चलाने का दावा कर ऐसी एप्स डाउनलोड करे नही।
मोबाइल हेंगिंग प्रॉब्लम
मोबाइल फोन का स्लो चलना और हेंग होंने के कारण :-
- मोबाइल फोन की स्टोरेज फूल हो
- मोबाइल फोन में बिना काम की बहुत सारी एप्स
- एक साथ बहुत फंक्शन का काम करना
- कम रेम होना
- रेम फूल हो जाना
मोबाइल फोन को हेंग होने के प्रॉब्लम का सॉल्यूशन
- पहले अपने मोबाईल फोन के Settings खोले और About ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
- क्लिक करने के बाद Build नाम के ऑप्शन पर पाँच से सात बार क्लिक कीजिए और ऐसा करने से एक नया ऑप्शन आपके सामने खुलेगा।
- अब आपके सामने जो नया विंडो खुलेगा। उस विंडो में डेवलोपर ऑप्शन होगा उस ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 ऑप्शन खुलेंगे।
window tramsition scale Animator Duration Scale Simulate secondary display
ऐसे ऑप्शन दिखेंगे आपको।
- थोड़ी देर तक इस ऑप्शन पर टेप करते रहिए। बाद में बंध कर दीजिए।
यह एनिमेशन आपके मोबाइल फोन का बहुत सारा डेटा use करता है। साथ साथ मे आपकी मेमरी और रेम का भी दडेटा use करता है ।
ऊपर दिये गये स्टेप को follow कीजिये। इस स्टेप को फॉलो करने से आपका मोबाइल फोन गर्म और हेंग होना बढ़ हो जाएगा। आपको इस स्टेप से फायदा जरूर मिलेगा तो अभी try कीजिए।
Thank you for Sharing This UPSC Prelims and Mains Syllabus
ReplyDelete