અમારા વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાઓ ક્લિક કરો

PAN CARD - क्या आपके पान कार्ड में भूल है तो घर पर बैठ कर भूल सुधार सकते है आप

 पान कार्ड PAN ( Permenant Account number) आज के समय मे बहुत महत्वपूर्ण है। सभी के लिए पान कार्ड होना जरूरी है। पान कार्ड हमारे बहुत काम मे आता है। पान कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करना जरूरी है। आधार कार्ड के साथ लिंक करने में जब पान कार्ड में कोई भूल हो तो आपका पान कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही होता। छोटी से छोटी भूल भी आपको सुधारने की जरुर पड़ती है। आप के नाम मे कोई भूल हो ,आपके एड्रेस में कोई भूल हो , जन्म तारीख में भूल हो ऐसी भूल के कारण आपका पान कार्ड लिंक करने के लिए आप जाते हो तब काम नही नही आता । आपको इसके लिए आपके पान कार्ड को अपडेट करने पड़ता है। आप घर पर बैठे पान कार्ड को कैसे उपडेट करे ? अपने पान कार्ड को कैसे घर पर बैठे सुधारा करे ?

PAN CARD - क्या आपके पान कार्ड में भूल है तो घर पर बैठ कर भूल सुधार सकते है आप


- आपके PAN Card में भूल है ?

- आपके नाम , एड्रेस या कोई छोटी भूल है ?PAN Card को घर बैठे ही अपडेट करें 


PAN CARD की भूल सुधार ने की प्रक्रिया :-


1) सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में से ( UMANG ) उमंग एप्लिकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी ।

2) आपके रजिस्ट्रर नंबर से लोग इन कीजिए और My PAN पर क्लिक कीजिए।

3) अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे बहुत सारी जानकारी मिलेगी आपको। इन सुविधाओं में से आपको करेक्शन / चेन्ज के ऑप्शन पर क्लिक करो।

4)  CSF फोम खुलेगा उसमे गलत विगत सुधारने का ऑप्शन होगा।

5) CSF फॉम में अपना PAN कार्ड नंबर डाले और दूसरी विगत भरे।

6) सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको करेक्शन फी भरनी पड़ेगी। आप यह फी डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड से भर सकते है।

7) बाद में जरूरी दस्तावेज के साथ फॉर्म को नजदीक के PAN कार्ड  सेन्टर में जमा करवा दीजिए।

No comments

Powered by Blogger.