અમારા વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાઓ ક્લિક કરો

नई योजना - बैटरी संचालित टू व्हीलर की खरीदी पर 12,000 की सबसिडी मिलेगी

सरकार के द्वारा वायु प्रदूषण कम करने के लिए एक नई योजना का प्रारंभ किया है। इस योजना में बैटरी संचालित टू व्हीलर की खरीदी करने पर सरकार 12,000 की सबसीडी देगी।

सरकार देगी बैटरी संचालित टू व्हीलर की खरीदी पर 12,000 सबसिडी

राज्य में वाहनों से जो प्रदूषण होता है उस प्रदूषण को कम करने के लिए सीएम विजय रुपाणी ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए बैटरी संचालित टू व्हिलर की खरीदी करने पर सरकार 12,000 सबसिडी देगी। प्रदूषण को कम करने के लिए बैटरी संचालित टू व्हीलर , थ्री व्हिलर का उपयोग ज्यादा हो इस लिये इसकी खरीदी पर 12,000 की सबसिडी मिलेगी।


इस योजना को 10,000 वाहनों का लक्षयाक है। 

बैटरी संचालित टू व्हीलर के लिए कितनी सबसिडी मिलेगी ?

- 12,000 प्रति वाहन 

आवेदन कोंन कर सकता है ?

यह योजना में आवेदन करने के लिए 

- गुजरात राज्य  स्कूल में 9 से 12 और कोलेज करते हुए विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। एक विद्यार्थि एक ही बार आवेदन कर सकता है। इस बात को ध्यान में रखे।


आवेदन पत्र के लिए :-

- आवेदन करने के लिए जेडा के द्वारा अधिकृत उत्पादकों के डीलर्स और जेडा की वेबसाइट geda.gujarat.gov. in


जरूरी डॉक्युमेंट्स :-

  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट ( 2020-21 )
  • ड्राइविंग लाइसेंस की नकल
  • आधार कार्ड
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • ID CARD
आवेदन पत्र कहा देना होगा ?
- आवेदन पत्र उत्पादक , मॉडल की पसंदगी कर के तारीख 31/12/2020 तक डीलर्स , जेडा कचेरी में जमा करना होगा।

सबसिडी कैसे जमा होगी ?
 वाहन की खरीदी करने के बाद आपके बैंक एकाउंट में सबसिडी जमा हो जाएगी।

संपर्क 
जेडा कचेरी , गांधीनगर  फोन नंबर -  079-23257251-53

1 comment:

Powered by Blogger.