शिक्षण सहायक भरती 2019-20 वेइटिंग लिस्ट
सरकारी उच्चतर माध्यमिक शिक्षण सहायक भरती 2019-20 के उमेदवारो के लिए ऑनलाइन जिल्ला पसंदगी करने के लिए सूचना
शिक्षण सहायक भरती 2019-20 वेइटिंग लिस्ट
शिक्षण विभाग के 15/11/2019 जाहेरनामा की जोगवाई के अनुसार 07/11/2020 के रोज वेइटिंग लिस्ट वेबसाइट पर प्रसिद्ध किया गया है।
विषयवार , केटेगरी मुजब उपलब्ध जगह और वेइटिंग लिस्ट में उपलब्ध उमेदवारो के प्रमाण में सरकारी उच्चारण माध्यमिक का वेइटिंग लिस्ट तैयार किया गया है। इस वेइटिंग लिस्ट में जो उमेदवार है वो कोन सी केटेगरी में समाविष्ट है उसकी माहिती है। वेइटिंग लिस्ट में समाविष्ट उमेदवारो को sms द्वारा जानकारी दी गई है।
वेइटिंग लिस्ट में जो उमेदवार का नाम है उन सभी उमेदवारो को ऑनलाइन जिल्ला पसंद करना होगा।
वेइटिंग लिस्ट में समाविष्ट उमेदवारो को 1/12/2020 की दिन शाम को 6:00 बजे से 3/12/2020 9:00 बजे तक वेबसाइट पर जिला पसंद करना होगा।
वेइटिंग लिस्ट में समाविष्ट उमेदवारो को फरजियात जिला पंसदगी करनी होगी।
उमेदवार अगर जिला पसंदगी नही करता तो यह माना जायेगा कि उमेदवार उसका हक नहीं लेना चाहता और भरती प्रक्रिया से उसे बाकात किया जाएगा।
OFFICIAL WEBSITE :- www.gserc.in
Official notification :- click here
Official website :- Click here
Instructions - Click Here
State Vacant post for waitlist candidate - Click Here
District wise vacant post for waitlist candidate - Click Here
School wise vacant post for waitlist candidate - Click Here
No comments