ITI में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कम्प्यूटर टेस्ट के समय मे बदलाव
दोस्तो , अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको आर.टी.ओ के धक्के खाने नही पड़ेंगे। गुजरात सरकार के द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया हैं। अब आप का कच्चा ड्राइविंग लाइसेंस आप अपने नजदीक की ITI से परीक्षा देने के बाद प्राप्त कर सकते है। यह निर्णय एक बहुत अच्छा निर्णय है। जिससे लोगो को जो परेशान होती थीं वो अब नही होगी।
ITI में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब 9:00 से 5:30 तक कप्यूटर टेस्ट का समय होगा
हमारे राज्य में जितने लोगो के ड्राइविंग लाइसेंस अभी तक नही निकाले उन लोगो को कच्चे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO में जाना नही पड़ेगा। आप अपने नजदीकी ITI से अपना कच्चा ड्राइविंग लाइसेंस ले सकते हैं । इसकी परीक्षा ITI में लिए जाएगी।कम्प्यूटर टेस्ट के लिए नया समय :- सुबह 9:00 से 5:30
दोस्तो , पहले 2:30 से 5:30 का समय था टेस्ट के लिए लेकिन अब समय मे बदलाव किया गया है। अब नया समय
ITI में सुबह 9:00 से 5:30 तक हुआ है। इस समय मे आप टेस्ट दे सकते है।
RTO ने नई 43,200 एपोइमेन्ट खुली रखी है। लाइसेंस के अरजी करने में लोगो को समय का बचाव होगा और धक्के खाने नही पड़ेंगे।
ITI में अब से कच्चे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कम्प्यूटर टेस्ट सुबह 9:00 से 5:30 तक लिया जाएगा। अभी तक दोपहर 2:30 बजे से टेस्ट चालू होता था। लेकिन अब से सुबह 9:00 बजे शरू ही जायेगा।
आगे के 90 दिनों के लिये 43,200 नई एपोइमेन्ट रखी है इस लिए काम अल्दी से होगा।एपोइमेन्ट भी जल्दी मिल जाएगी।
No comments