NMMS शिष्यवृत्ति योजना 2020
राज्य में कमजोर आर्थिक परिस्थिति हो ऐसे अभ्यास में तेजस्वी विद्यार्थियों के लिए NMMS योजना है। इस योजना में विद्यार्थियों को पढाई के लिए शिष्यवृत्ति मिलती है। इस योजना से कमजोर आर्थिक परिस्थिति हो ऐसे विद्यार्थियों अपनी पढ़ाई पूरी कर इस लिए उनको शिष्यवृत्ति मिलती है। माध्यमिक स्कूल और उच्चतर माध्यमिक स्कूल से ड्रॉप आउट रेट कम हो इस लिए यह योजना है। नेशनल मीन्स कम मेरिट योजना दिल्ही के तरफ से अमल में हुई है।
NMMS शिष्यवृत्ति योजना 2020
शिष्यवृत्ति की रकम :-
परीक्षा के बाद जिले वाइस मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थियों को मासिक 1,000 शिष्यवृत्ति मिलेगी। साल की 12,000 टोटल नियम अनुसार शिष्यवृत्ति मिलेगी।
शिष्यवृत्ति की रकम MHRD के द्वारा विद्यार्थियों के बैंक एकाउंट में जमा होगी।
शिष्यवृत्ति के लिये लायकात :-
चालू शैक्षणिक वर्ष में धोरण 8 में ग्रांटेड स्कूल , महानगर पालिका, नगरपालिका स्कूल में अभ्यास करते है उन विद्यार्थियों को यह योजना का लाभ मिलेगा।
जरूरी गुण :-
- जनरल केटेगरी , OBC केटेगरी के विद्यार्थियों के धोरण 7 में कम से कम 55%
- SC और ST केटेगरी के विद्यार्थियों के कम से कम 50%
परीक्षा का माध्यम :-
ENGLISH और गुजराती भाषा मे परीक्षा के प्रश्न होंगे।
आवक मर्यादा :-
परीक्षा के लिये फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों की वार्षिक आवक 1,50,000 से ज्यादा होनी नही चाहिये और फॉर्म के साथ आवक का प्रमाणपत्र जोड़ना होगा।
परीक्षा फी :-
GENERAL :- 70 + 12 ( सर्विस चार्ज )
ST / SC :- 50 + 12 ( सर्विस चार्ज )
परीक्षा का प्रश्नपत्र और मार्क्स :-
1) बौद्धिक योग्यता कसौटी :- 90 प्रश्न 90 मिनिट
2) शैक्षिक योग्यता कसौटी :- 90 प्रश्न 90 मिनिट
जरूरी प्रमाणपत्र :-
1) ऑनलाइन आवेदन की प्रिन्ट
2) फी भरी है उसका चलन
3) आवक प्रमाणपत्र
4) धोरण 7 परिणाम
5) जाती का प्रमाणपत्र
NOTIFICATION :- CLICK here
Apply Online :- click here
Deputy Section Officer & Deputy Mamlatdar New Syllabus
ReplyDelete