અમારા વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાઓ ક્લિક કરો

कोरोना वाइरस की वेक्सीन आ गई है - दुनिया की पहेली कोरोना वेक्सीन को मंजूरी - ब्रिटेन के फाइजर को दिया एप्रूवल


ब्रेकिंग न्यूज -दुनिया की पहेली कोरोना वेक्सीन को मंजूरी - ब्रिटेन के फाइजर को दिया एप्रूवल


कोरोना महामारी के बीच मे आई एक बहुत बडी खबर ।
कोरोना वाइरस की महामारी के बीच वेक्सीन को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आई हैं। दुनिया की पहेली कोरोना वेक्सिन को मंजूरी मिल गई है। ब्रिटेन के फाइजर को कोरोना की वेक्सिन एक तौर पर मंजूरी दे दी है। इस वेक्सीन को अगले सप्ताह में लोगो को देना शरू हो जाएगी ऐसी संभावना है।ब्रिटेन की मेड़ीसिंस और हेल्थकेयर प्रोडक्टस रेग्युलेटरी ऑथोरिटी ने इस वेक्सिन को इमरजेंसी यूज़ के लिए मंजूरी दे दी है।उनका कहना है कि यह वेक्सीन सुरक्षा के सभी मापदंड से मिलती है। यह वेक्सिन अच्छी और असरकारक है। सूत्रों से मिलती माहिती अनुसार यह वेक्सिन अलगे सप्ताह में ब्रिटेन के लोगो को मिलेगी यह संभावना है।

फाइजर की वेक्सीन 95% असरदार
अमेरिका फार्मा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायो इंटेक जॉइंट कोरोना वेक्सीन  फेज 3 ट्रायल में 95% असरदार साबित हुई है। कंपनी ने बताया है के यह वेक्सिन ज्यादा उम्र वाले लोगो को असरदार है। इस वेक्सीन के कोई खराब असर नही है। यह कंपनी फाइजर दिसम्बर तक 5 करोड़ डोज़ तैयार करने की योजना बना रही है। 
फाइजर के यह फेज 3 के ट्रायल के लिए 44,000 लोगो ने भाग लिया था। इसमें से 170 लोग कोरोना पॉज़िटिव थे। और 182 दर्दी ऐसे थे कि उनको वेक्सिन नही पर प्लेसिबो दिया गया था।
फाइजर की वेक्सिन भारत मे आने में लगेगी देर
भारत मे फाइजर की वेक्सीन आने में कई प्रॉब्लम है। हमारे पास सुपरकोल्ड स्टोरेज की सुबिधा नही है। फाइजर की यह वेक्सीन की कीमत भी ज्यादा है।

No comments

Powered by Blogger.