અમારા વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાઓ ક્લિક કરો

जिद्दी दाग कैसे निकाले ? - Kapde ke jiddi dag kaise nikale ?

कपड़े पर लगे हुए दाग निकलना बहुत मुश्किल काम हो जाता है। दाग निकालने के लिए काफी महेनत होती है फिर भी दाग नही निकलते। दोस्तो , हम घरेलू नुस्खे उपयोग करके कपड़े के दाग निकाल सकते है। जिद्दी दाग कैसे निकाले ? - Kapde ke jiddi dag kaise nikale ?

निचे दिए गये दागो को हम घरेलू नुस्खे से निकालने के तरीके जानेंगे।

  • - चाय के दाग
  • - मिट्टी के दाग 
  • - हल्दी के दाग
  • - लिपस्टिक के दाग
  • - पसीने के दाग 


चाय के दाग -

दोस्तो अक्सर चाय के दाग धब्बे हमारे कपड़े पर पड़ते है। कोई दाग जल्दी निकल जाता है तो कोई दाग निकलता नही है। घरेलू नुस्खे से कैसे निकाले चाय के दाग ?

चाय का दाग निकालने के लिए कपड़े को  भीगा दो और उस पर बैकिंग सोडा डालकर घिसीए और 30 मिनिट के लिए पानी मे भिगोकर रखिये। 

टूथपेस्ट से भी हम चाय के दाग निकाल सकते है। चाय का दाग हमारे कपड़े पर लगे तब आप तुरंत टूथपेस्ट लगाइये और 20 मिनिट बाद धो लीजिए।

मिट्टी का दाग -

जब आपके कपड़े पर मिट्टी का दाग पड़ जाए तो आपको क्या करना चाहिए ?

कपड़े पर मिट्टी का दाग पड़ जाए और सुख जाए तब पानी और डिटर्जेंट को मिक्स करें और पेस्ट बनाइए। बाद में 5 7 मिनिट तक लगाईये पेस्ट । यह करने से आपके कपड़े पर लगा मिट्टी का दाग निकल जायेगा।

हल्दी का दाग -

अगर आपके कपड़े पर हल्दी का दाग हो जाये तो कैसे निकाले ?

हल्दी के दाग पर बेसन लगाकर दाग पर लगाये। उसके बाद कपड़े को भर धूप में सूखने के लिए रख दीजिये। जो दाग जिद्दी हो तो आप हाइड्रोजन परॉक्साइड के साफ हो सकता है।

लिपस्टिक का दाग -

आपके कपड़े पर लिपस्टिक का दाग पड़ जाये तो क्या करे ?

रुई को स्पिर्ड में भिगोकर दाग पर लगाइये। उसके बाद गर्म पानी मे कपड़े को भिगो दो। उसके बाद डिटर्जेंट से धो लीजिये। 3 बार ऐसा करने से दाग साफ हो जायेगा।

पसीने के दाग -

सफेद कपड़े पर जो पसीने के दाग हो तो उसको निकालने में बहुत दिक्कत होती है। पसीने के दाग को निकालने के लिए बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और थोड़ा पानी लेकर मिक्स करें और थोड़ी देर तक दाग पर लगाए। 30 से 40 मिनिट तक  मिक्स किया गया जो पेस्ट है उसे रखिये। 


No comments

Powered by Blogger.