અમારા વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાઓ ક્લિક કરો

SBI Bank में आपका जन धन Account है तो आपको 2,00,000 तक का फायदा मिलेगा

 भारत देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक State Bank of India , अपने ग्राहकों के लिए कई सुविधा देती है। आपका State bank of India बैंक में जन धन Account है तो आपके लिये यह पोस्ट काम की है। पूरी पोस्ट पढ़े और जानिए आपको कैसे फायदा मिलेगा।

SBI Bank में आपका जन धन Account है तो आपको 2,00,000 तक का फायदा मिलेगा

SBI बैंक में जन धन अकाउंट है तो मिलेगा 2,00,000/- के एक्सीडेंट इंश्यूरेंस कवच

State Bank Of India अपने ग्राहकों को 2,00,000/- तक का फायदा दे रही है। जिसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जन धन एकाउंट है उन लोगो को यह फायदा मिलेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्विट करके यह बात बताई है।

बैंक तरफ से जन धन ग्राहकों को  SBI Rupay Jandhan Card की सुविधा मिलती है। इस कार्ड पर बैंक ग्राहकों को 2,00,000/- रुपये तक का एक्सीडेंट इन्श्योरेंस कवच की सुविधा दे रही है। Rupay कार्ड की मदद से आप Account में से पैसे उठा सकते है और खरीदी भी कर सकते है ।

ગુજરાતી માં વાંચવા અહીં ક્લિક કરો

SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि SBI जन धन अकाउंट के लिए अरजी की है उनको 2,00,000/- तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवच मिलेगा।

जन धन अकाउंट के फायदे

  • डिपॉज़िट पर व्याज़
  • 2,00,000/- तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
  • 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट की सेवा
  • फ्री मोबाइल बैंकिंग सेवा
  • 30,000/- तक का लाइफ कवच , शर्तों के आधीन
  • समग्र देश मे मनी ट्रांसफर की सेवा
  • सरकारी योजनाओं के पैसे सीधे अकाउंट में जमा
  • Pm किसान और श्रमयोगी योजना जैसी योजनाओं के लिये पेंशन के लिये अकाउंट खुलेगा

 जन धन अकाउंट कैसे खोले ?

बैंक में जाकर एक फॉर्म होगा जन धन अकाउंट का वह भरे

फॉर्म में पूरी माहिती सही तरह से भरे

जरूरी डॉक्युमेंट्स जोड़ कर बैंक में दे दीजिये।

जन धन अकाउंट के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड

पान कार्ड

लायसेंस

वोटर कार्ड

पासपोर्ट साइज फ़ोटो

ऑथोरिटी के तरफ़ से जारी लेटर, जिसमे नाम , अड्रेस आधार नंबर हो

दोस्तो अब आपको पता चल गया होगा जन धन अकाउंट के बारे में , हमारी रोज की अपडेट के लिये हर रोज वेबसाइट को विज़िट करे।

No comments

Powered by Blogger.