અમારા વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાઓ ક્લિક કરો

How to get Home Loan? | Home Loan Kaise Le?

दोस्तो , व्यक्ति को रोटी , कपड़ा और मकान की जरूरत होती है। सबसे पहले तो यह बात आती है के व्यक्ति अपना खुद का मकान खरीदे या उसके पास खुद का घर हो। आज के समय मे सभी लोगो के पास ज्यादा पैसे नही होती कि वो अपना खुद का मकान बना शके या खरीद सके इसलिए आपके कभी न कभी यह सोच होगा कि  Home Loan kaise le ? दोस्तो होम लोन कैसे ले ? इसकी जानकारी के लिए यह पोस्ट पूरा पढ़िए।

How to Get Home Loan ?  होम लोन कैसे ले? Home loan Process

दोस्तो आपके पास पैसे तो है लेकिन उस पैसे को आप दूसरी जगह इन्वेस्ट करने चाहते हो और घर बनाने या खरीद ने के लिए लोन लो, यह आप सोचते होंगे। इस तरह से आपके पैसे भी बचेगे और धीरे धीरे लोन भी पूरा हो जायेगा।

Home Loan kya Hota he ?

दोस्तो, होम लोन की जानकारी आप सब को होगी ही लेकिन आइए जानते है होम लोन क्या होता है। होम लोन एक ऐसा लोन है जिससे आप अपना खुद का घर बनवाना चाहते हो या खुद का घर खरीदना चाहते हैं , इसके लिये जो लोन मिलता है उसे होम लोन कहते है। यह लोन आपको कम ब्याज पर मिलेगा और आप आसानी से हप्ते से चुका सकते है।

Home Loan kaise le ? 2021 Housing Loan Process

दोस्तो आपको होम लोन लेने से पहले यह सोच लेना होगा कि आपको घर बनाने के लिए लोन लेना है कि घर खरीदने के लिए लोन लेना है?  जब आपको कोई बिल्डिंग में घर लेना है यानी को फ्लेट लेना है तो वह बिल्डर ही बैंक से कॉन्टेक्ट करेगा और आपका लोन लेने में सहायता करेगा।

अगर आप अपनी जमीन पर घर बनाना चाहते है तो आपको होम लेने के लोय कुछ प्रोसेस होता है वह आपको करना पड़ेगा।

How to Get Home Loan ?  होम लोन कैसे ले? Home loan Process

पहले आप सोच लीजिये की आपको को सी बैंक में से लोन लेना है ? इसके बाद उस बैंक के मैनेजर या होम लोन के डिपार्टमेंट में जाकर पूरी जानकारी लेनी होगी।

नसारी जानकारी जान लेने के बाद जब बैंक मैनेजर कन्फर्म कर देगा कि आपको Home Loan अभी दे रही है फिर आपके पास से बैंक डॉक्युमेंट्स मागेगा। आइए जानते है को से डॉक्युमेंट जरूरी है।

Home Loan Documents

- जमीन के दस्तावेज

- जमीन के दस्तावेज आपके नाम पर होना चाहिए 

- आपका कम से कम 3 साल का  Income tax रिटर्न फाइल हुआ होना चाहिए।

- यह डॉक्युमेंट को आपको तैयार रखना होगा।

- आधार कार्ड , PAN कार्ड , पासपोर्ट

- पासपोर्ट साइज फ़ोटो

- जब यह पेपर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तब बेन साइट में चेक करेगा कि आप जिस जमीन के डॉक्युमेंट्स दे रहे हो वह किस जगह पर है और किसे के नाम पर है।

- इतना हो जाएगा इसके बाद आपका होम लोन एप्रूवल हो जाएगा।

 अब आप सभी को पता चल गया होगा कि होम लोन कैसे ले?


No comments

Powered by Blogger.