અમારા વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાઓ ક્લિક કરો

Telegram Account Delete kaise kare? How to Delete Telegram Account ?

 जब आपको कोई एप्लिकेशन की जरूरत नहीं हो या फिर आप कोई एप्लिकेशन का उपयोग नही करते और वह एप्लिकेशन आपके मोबाइल में Install है और आप उस एप्लिकेशन को Delete करना चाहते है, तब पहले आपको अपना एकाउंट Delete करना होगा पहले , क्योंकि आप उस एप्लिकेशन का उपयोग ही नही करने वाले तो एकाउंट भी Delete करना होगा। आइये जानते है Telegram Account kaise delete kare ?

Telegram एप्लिकेशन के बारे में आप सब जानते ही होंगे। आज हम यह बात जानेंगे कि Telegram Account Delete kaise kare ?

Telegram Account Permanent Delete कैसे करे ?

दोस्तो आपको अपने Telegram Account को delete करने के लिये आपको Telegram की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाकर जो Account delete करना है उसका मोबाइल नंबर डालना होगा। तब Telegram Account delete होगा।

Telegram Account Permanent Delete कैसे करे ?


आइये step by step जानते है कि Telegram Account Delete कैसे करे ?

सबसे पहले आप Telegram के वेबसाइट पर जाइये।

बाद में नीचे फुटर में  F.A.Q. पेज होगा उसमे Account Delete करने का Option होगा।

दोस्तो ऊपर दिये गए तरीके से आप अपना Telegram Account delete कर सकते है, लेकिन आपको यह लम्बे step करने की जरूरत नही है , नीचे हम एक लिंक दिया है उससे आसानी से आप Accout delete कर सकते है।

लिंक खोलकर आप उसमे आपने मोबाईल नंबर Country code के साथ Enter कोजिये

उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आयेगा , वह कोड enter कीजिये।

Telegram Account Delete करते समय OTP न आये तो क्या करे ?

दोस्तो आपके मोबाइल पर OTP न आये तो आपके Telegram पर भी एक सर्विस मेसेज आएगा। उसमे एक वेरिफिकेशन कोड होगा वह आप कॉपी करके पेस्ट करे, तब आपका Telegram Account Delete हो जाएगा।

Telegram Account Delete page 

अब दोस्तो आपको समझ आ गया होगा कि Telegram Account Permanent Delete kaise kare ?

No comments

Powered by Blogger.