અમારા વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાઓ ક્લિક કરો

घर बैठे Ration Card में जोड़े नए सदस्य का नाम | Follow this Simple Steps

क्या आप घर पर बैठें Ration Card में नये सदस्य का नाम जोड़ना चाहते है ? तो आप नीचे दिए गए सिम्पल स्टेप को follow कीजिए। अगर आप Ration Card में नये सदस्य का नाम जोड़ना चाहते है तो यह हो सकता है। नया नाम जोड़ने के लिये आपको बहार कचेरी में नही जाना पड़ेगा।

Ration Card के प्रकार :

  1. BPL Ration Card – यह कार्ड जो भी परिवार गरीबी रेखा से नीचे होते हैं उन्हे मिलता है। इसके द्वारा इन परिवारों को 25 किलोग्राम अन्न प्राप्त होता है।
  2. APL Ration Card – यह कार्ड जो भी परिवार गरीबी रेखा से ऊपर होते हैं उन्हे मिलता है। इसके द्वारा इन परिवारों को 15 किलोग्राम अन्न मिलता है।
  3. Antyodaya Ration Card (AAY) – यह कार्ड जो भी परिवार गरीब से गरीब होते हैं उन्हे मिलता है। इसके द्वारा इन परिवारों को 35 किलोग्राम अन्न प्राप्त होता है।
राशनकार्ड में नये सदस्य का नाम कैसे जोड़े ?

How to Add New Member In Ration Card

देश भर में सबसीडी पर राशन दिया जाता है यह बात आपको मालूम होगी। यह राशन लेने के लिए राशनकार्ड होना जरूरी है। यह राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा बनाया जाता है। यह राशनकार्ड घर के सभी सदस्यों के आधारकार्ड से लिंक होता है जिससे घर का कोई भी सदस्य अँगूठा दे कर राशन ले सकता है 

How to Add New Member In Ration Card


राशनकार्ड में नये सदस्य का नाम कैसे जोड़े ?

हर राज्य अलग-अलग राशन कार्ड जारी करता है। राशन कार्ड में नये सदस्या का नाम जोड़ने के लिए आपको National Food Security Portal (NFSA) की मदद से अपने राज्य का चुनाव कर सकते हैं। 

 वेबसाइट पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपना लॉग-इन पासवर्ड बनाना होगा। इसके लिए वेबसाइट पर ‘सिटिजन कॉर्नर’ के ठीक नीचे लिखे ‘न्यू यूजर’ पर क्लिक करना होगा और मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी। अगर आपके पास लॉगइन आईडी है तो आप सीधा लॉग-इन कर सकते हैं।

  इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर, नए सदस्य का नाम जोड़े विकल्प दिखाई देगा।  इस पर क्लिक करके, न्यू फॉर्म ओपन हो जाएगा। यहां अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी भरें। फॉर्म के साथ आपको जरूरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

  फॉर्म सब्मिट के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसके द्वारा आप इसी पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते है। फॉर्म और दस्तावेज चेक होने के बाद अपडेटेड राशन कार्ड आपके घर आ जाएगा।

ગુજરાતીમાં વાંચવા અહીં ક્લિક કરો

राशनकार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट

 आधार कार्ड

 मोबाइल नंबर

 आपके घर में रहने वाले परिवार के सदस्यों की पासपोर्ट साइज डिजिटल फोटो 

पैन कार्ड

 बिजली बिल 

आपका आय प्रमाण पत्र बैंक पासबुक

 आपकी पासबुक के पहले पृष्ठ की एक डिजिटल फोटोकॉपी। आपके गैस कनेक्शन की जानकारी.

Rashan Card में नाम जोड़ने की ऑफलाइन प्रक्रिया

Add Name in Ration Card (Offline Process) – राशन कार्ड में नाम जोड़ने की ऑफलाइन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।

  • सबसे पहले निकटतम स्थानीय राशन कार्ड खाद्य आपूर्तिकर्ता कार्यालय पर जाएं और फॉर्म जमा करें। यह फॉर्म आपको खाद्य आपूर्तिकर्ता कार्यालय (Food Supplier Office) से ही प्राप्त हो जायेगा।
  • सभी विवरण भरें और नए व्यक्ति को जोड़ने और संबंध का कारण शामिल करें।
  • इसके बाद, आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें।
  • आवेदन जमा करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • अब आपको एक पावती नंबर मिलेगा, जिसका उपयोग आप स्थिति को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।
  • सत्यापन पूरा होने के बाद, आप 2-3 सप्ताह में अपना अद्यतन राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

No comments

Powered by Blogger.