અમારા વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાઓ ક્લિક કરો

Gold Rate in India | भारत में सोने के दाम | Check here Daily Update

 Hello Friends, Today we will Put Her Information about Gold Rate in India. You can see Daily Gold Rate in India From given below link. 

Gold Rate In India | Get Daily Update Here

24 कैरेट सोना

दोस्तो आपको पता ही होगा कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्व सोना माना जाता है। 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्व सोना होता है और यह सोना नरम होता है, जिसके कारण इसके कोई गहने नही बन सकते।

Gold Rate In India | Get Daily Update Here


22 कैरेट सोना

22 कैरेट सोने का उपयोग गहने बनाने के लिए उपयोग होता है। 22 कैरेट सोने में 91.6% सोना होता है। सभी कैरेट के सोने के हॉलमार्क के गुण अलग अलग होते है।

Today Gold Rate in India

कितने कैरेट के सोने पर कोनसा अंक लिखा होता है ?

  • 24 कैरेट सोने पर 999 लिखा होता है
  • 23 कैरेट सोने पर 958 लिखा होता है
  • 22 कैरेट पर 916 लिखा होता है
  • 21 कैरेट पर 875 लिखा होता है
  • 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है

          कितना कैरेट सोना कितना शुद्व होता है?

कैरेट

 शुद्धता

24

 99.9%

23

 95.8%

22

 91.6%

21

 87.5%

18

 75.0%

17

 70.8%

14

 58.5%

12

50.0%

सोना एक ऐसी घातू है जिसे कागज से भी पतला बना सकते है। 

भारत मे सोने (GOLD) की किंमत कैसे और क्यों बदलती है?
भारतीय बाजार में सोने की कीमत कैसे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से तय होती हैं. यह संगठन भारतीय बाजार में सोने की मांग-आपूर्ति के आंकड़ों को जुटाकर और ग्लोबल मार्केट में मुद्रास्फीति की स्थिति को ध्यान में रखकर सोने की कीमतें तय करता है. साथ ही यह संगठन लंदन स्थित लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के साथ समन्वय करते हुए भी सोने की कीमत तय करता है. वायदा बाजार के भाव पूरे देश में एक से रहते हैं. हमें याद रखना होगा कि सर्राफा यानी हाजिर बाजार के मुकाबले वायदा बाजार में सोने की कीमतें कम होती हैं।

Gujju gk plus Whatsapp Group

Gold Rate Today in Indiaकैसे तय होते हैं सर्राफा बाजार के भाव  
बाजार में आप जिस कीमत पर सोना ज्‍वैलर्स से खरीदते हैं, वह स्पॉट प्राइस यानी हाजिर भाव होता है. ज्यादातर शहरों के सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर बाजार खुलने के समय दाम तय करते हैं. एमसीएक्स वायदा बाजार में जो दाम आते हैं, उसमें वैट, लेवी एवं लागत जोड़कर दाम घोषित किए जाते हैं. वही दाम पूरे दिन चलते हैं. यही वजह है कि अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग होती हैं. इसके अलावा, स्‍पॉट मार्केट में सोने की कीमत शुद्धता के आधार पर तय होती है. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत अलग-अलग होती है।


1 comment:

  1. Thanks for sharing this updates. Visit mparivahan app to know details of governments information 2021

    ReplyDelete

Powered by Blogger.