Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana - MYSY Scholarship 2021: Fresh Registration, Renewal & Application Status
मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना MYSY
Mukhyamntri Yuva Swavalamban Yojana, Registration, Important Document and All Details
मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना MYSY की सहाय मिलने के लिए योग्यता
- डिप्लोमा कक्षा के अभ्यासक्रम के लिए
- गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षण बोर्ड
- गांधीनगर और अन्य गुजरात बोर्ड की गुजरात में से 80 या उससे ज्यादा पर्सनटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को यह योजना का लाभ मिलेगा
- स्नातक कक्षा के अभ्यासक्रम के लिए गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षण बोर्ड, गांधीनगर की या अन्य मान्य गुजरात बोर्ड में से कक्षा 12 विज्ञान प्रवाह और सामान्य प्रवाह की परीक्षा में 90 या उससे ज्यादा पर्सनटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को यह योजना का लाभ मिलेगा।
- 4,50,000/- तक कि वार्षिक आवक जिस परेंट्स की होगी उनके संतान को यह योजना का लाभ मिलेगा। वार्षिक आवक का प्रमाणपत्र मामलतदार / तालुका विकास अधिकारी के प्राप्त किया होना चाहिए।
- Diploma और स्नातक के अभ्यासक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके अभ्यासक्रम के नियत समय तक यह योजना का लाभ मिलेगा।
- स्व-निर्भर अभ्यासक्रमो में NRI बैठक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को यह योजना का लाभ मिलेगा नही।
MYSY - मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना से मिलने वाले लाभ
MYSY योजना की योग्यता प्राप्त होने पर कक्षा 12 के बाद उच्च शिक्षण के स्नातक कक्षा के मेडिकल , डेंटल के सरकार मान्य संस्था में स्व-निर्भर अभ्यासक्रमो के लिए नियत वार्षिक ट्यूशन फीस की 50% रकम या 2,00,000/-रुपये इन दोनों में से जो कम रकम होगी वह सहाय मिलेगी।
MYSY योजना की योग्यता प्राप्त होने पर कक्षा 12 के बाद उच्च शिक्षण के स्नातक कक्षा के प्रोफेशनल कोर्स जैसे कि इजनेरी टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, आर्किटेचर, एग्रीकल्चर, आयुर्वेद, होमियोपैथी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल, वेटरनरी जैसे सरकार मान्य संस्था के स्व-निर्भर अभयक्रम के लिए नियत वार्षिक ट्यूशन फीस की 50% रकम या 50,000/- इन दो नो में से जो कम हो वह सहाय हर वर्ष मिलेगी।
MYSY योजना की योग्यता प्राप्त होने पर कक्षा 12 के बाद उच्च शिक्षण के स्नातक कक्षा के प्रोफेशनल कोर्स जैसे कि BSC , B.com, B.A,B.B.A, B.C.A. जैसे सरकार मान्य संस्था के स्व-निर्भर अभयक्रम के लिए नियत वर्षीके ट्यूशन फीस के 50% रकम या 10,000/- इन दो नो में से जो कम हो वह सहाय हर वर्ष मिलेगी।
MYSY योजना की योग्यता प्राप्त होने पर कक्षा 10 के बाद के सरकार मान्य संस्था के Diploma स्व-निर्भर अभयक्रम के लिए नियत वार्षिक ट्युशन फीस की 50% रकम या अथवा 25,000/- इन मे से जो कम रकम हो वह सहाय हर वर्ष मिलेगी।
सरकारी मेडिकल डेंटल इजनेरी कॉलेज में जनरल बैठक पर अनामत कक्षा के विद्यार्थियों जो संख्या के प्रवेश प्राप्त करे और उसके कारण जनरल केटेगरी के जो संख्या के विद्यार्थियों को रहने की जगह बदलनी पड़े और लास्ट में जो कोई भी सरकारी कॉलेज में उनको प्रवेश न मिले और फरजियात उनको स्व-निर्भय कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करना पड़े तब ऐसे यह योजना के नीचे योग्यता प्राप्त होने पर विद्यार्थियों को प्रवेश प्राप्त करने वालीं कॉलेज और सरकारी कॉलेज के तफावत के रकम सहाय मिलेगी।
Important Documents for MYSY
- अर्जदार के पिता का आवक प्रमाणपत्र
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
- एडमिशन लेटर
- बैंक पासबुक
- टयूशन फीस की रसीद
- पैनकार्ड (पिता का)
- राशनकार्ड
- आधारकार्ड
- कॉलेज का MYSY शिष्यवृत्ति का लेटर
- इन्कम टेक्स
- रिटर्न भरते न हो तो रिटर्न भरने की कोई रकम न हो उसका डिक्लेरेशन फोम
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- कक्षा 12 की मार्कशीट
List of Documents 2021-22 - click here
Apply Online - Click here
अब आपको Mukhyamntri Yuva Swavalamban Yojana के बारे में पता चल गया होगा।
Yes right
ReplyDelete