અમારા વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાઓ ક્લિક કરો

Right to Education (RTE) Act, 2009

 RTE Act, 2009 All Details Given Below.  दोस्तो , RTE Act का नाम तो आपने सुना ही होगा। आज इस पोत में आपको RTE Act , निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में महत्वपूर्ण माहिती  जानेंगे। Right To Education (RTE 2009) in Hindi, RTE क्या है ? 

Right to Education (RTE) Act, 2009

Right to Education (RTE) Act, 2009

What is the RTE Act About ?

1. Every child between the ages of 6 to 14 years has the right to free and compulsory education. This is stated as per the 86th Constitution Amendment Act via Article 21A. The Right to Education Act seeks to give effect to this amendment

2. The government schools shall provide free education to all the children and the schools will be managed by School Management Committees (SMC). Private schools shall admit at least 25% of the children in their schools without any fee. 

3. The National Commission for Elementary Education shall be constituted to monitor all aspects of elementary education including quality.

RTE Act क्या है ?

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है । इस अधिनियम के लागू होने के बाद प्राइवेट स्कूलों में 6 से 14 वर्ष की उम्र के 25 % गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा दी जानी अनिवार्य है और प्राइवेट स्कूलों के द्वारा ऐसा नहीं किए जाने पर शिक्षा के लिए ली गयी फीस का 10 गुना ज़्यादा का जुर्माना या उस प्राइवेट स्कूल की मान्यता भी संपूर्ण रूप से रद्द की जा सकती है ।

Right to Education निःशुल्क & अनिवार्य शिक्षा विधेयक 2009 या ' शिक्षा सम्बन्धी एक विधेयक ' है जो कि भारतीय संसद के द्वारा साल 2009 में पारित किया गया है और इस विधेयक के पारित होने के बाद से बच्चों को फ्री में अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है । यहा नि : शुल्क शिक्षा का मतलब यह है कि किसी बच्चे के माता - पिता अपने बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा का व्यय उठाने में असमर्थ है और वो शिक्षा को जारी रखना और पूरा करना चाहते है तो उनसे स्कूल के द्वारा किसी भी प्रकार की शिक्षा शुल्क या अन्य शुल्क नहीं लिए जाए यानी 6 से 14 साल तक के बच्चों को उनकी स्कूल यूनिफार्म , पढ़ाई के लिए ज़रूरी बुक , ट्रांसपोर्टेशन या फिर मीड - डे मील आदि सब के लिए सरकारी स्कूलों में कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा ।

RTE Act कब लागू हुआ ?

भारतीय संसद द्वारा RTE Act को 4 अगस्त , 2009 को पारित किया गया था और इस अधिनियम को 1 अप्रैल , 2010 से प्रभावी रूप से जम्मू -कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में लागु किया गया था । भारत में RTE Act लागू होने के बाद , भारत देश भी ऐसे कई देशों की लिस्ट में शामिल हो गया , जहा अनिवार्य & मुफ्त शिक्षा का प्रावधान बच्चो के लिए शुरू किया गया है ।

RTE Gujarat Addmission in Std 1 , 2021-22

Notification - click here 

સ્કૂલનું નામ અને ખાલી જગ્યાઓની યાદી - click here


1 comment:

Powered by Blogger.